लखनऊ, जून 24 -- मंगलवार को समय पर नहीं तय हो पाए सदस्यों के नाम 26 जून को प्रस्तावित सदन की बैठक अब चार जुलाई को लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम कार्यकारिणी सदस्यों को लेकर भाजपा और सपा में खींचतान सामने आ रही है। मंगलवार शाम तक दोनों ही दल अपने-अपने कार्यकारिणी सदस्यों के नाम तय नहीं कर सके, जिससे 26 जून को कार्यकारिणी के सदस्यों के चयन के लिए बुलाई गई सदन की बैठक टल गयी। अब यह चार जुलाई को होगी। नगर निगम की कार्यकारिणी में कुल छह सदस्य चुने जाने हैं, जिनमें पांच सदस्य सत्ताधारी भाजपा से और एक सदस्य सपा से होगा। परंतु भाजपा में अब तक नाम तय नहीं हो सके हैं। महापौर सुषमा खर्कवाल ने कुछ पार्षदों के नाम अपनी ओर से पार्टी संगठन को भेजे हैं, लेकिन संगठन स्तर पर इन नामों को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। विरोधी खेमा मैदान में उतार सकता है प्रत्य...