लखनऊ, अक्टूबर 30 -- महापौर और नगर आयुक्त के बीच चल रही खींचतान और विवाद के बीच बृहस्पतिवार को फिर नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक होगी। बीती 24 तारीख को बैठक के दौरान महापौर और नगर आयुक्त के बीच कई मुद्दों पर असहमति थी। महापौर ने यह कहते हुए बैठक को स्थगित कर दिया था कि पूर्व में पास हुए प्रस्तावों पर अमल नहीं हुआ। गुरुवार की बैठक में कुछ मुद्दों पर विवाद होने की प्रबल आशंका है। सफाई व्यवस्था को लेकर हंगामा भी हो सकता है। नगर निगम कार्यकारिणी की बृहस्पतिवार को होने वाली बैठक में फिर कई मुद्दों को लेकर हंगामा और विवाद हो सकता है। पिछली बैठक में महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर आयुक्त गौरव कुमार पर आरोप लगाया था कि उनके निर्देश के बाद भी जोनल अफसरों को बदला नहीं गया। अपर नगर आयुक्तों के बीच कार्य विभाजन भी नए सिरे से नहीं किया गया। महापौर ने नाराजग...