हरिद्वार, दिसम्बर 29 -- शहर में सोमवार को नगर निगम कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत हुआ। मुख्य अतिथि मेयर प्रतिनिधि सुभाष चंद ने अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, महामंत्री संदीप अरोड़ा, उपाध्यक्ष आमिर खान एवं पवन ठाकुर और कोषाध्यक्ष संगम कुमार का फूलमालाओं से स्वागत किया। सुभाष बोले, नगर निगम की विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने में ठेकेदारों की अहम भूमिका है। अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलेंगे। ठेकेदारों के हितों की मजबूती से पैरवी की जाएगी। इस अवसर पर संरक्षक धर्मपाल ठेकेदार, एसके मिश्रा, विनोद क्वात्रा, विजय वर्मा, हरीश सेठी, शर्मानंद त्यागी, ललित बजरंगी, राजकुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...