धनबाद, अगस्त 13 -- झरिया, प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठाव करने वाली कंपनी रेमकी के सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद शहर के कूड़ेदानों से सड़क तक कचरा फैलने से नरकिय स्थिति बन गई है। हर तरफ गंदगी फैली हुई है। हालाकि उपायुक्त के पहल पर हड़ताल खत्म होने के बाद मंगलवार की दोपहर से नगर निगम के कर्मी शहर के कुछ स्थानों से कचरा का उठाव शुरू कर दिए है। झरिया मेन रोड़, नई दुनिया, चार नम्बर, धर्मशाला रोड़ से कचरा उठाव किया गया। जिससे स्थानीय लोगों के साथ आने जाने वालों ने राहत की सांस ली है। लोगों ने नगर आयुक्त से क्षेत्र में नियमित कचरा उठाव कराने के साथ साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने व फॉगिंग मशीन चलाने की मांग की है। कचरा उठाव नहीं होने से शहर के कूड़ेदान व नालियां बजबजा रही है। गंदगी फैलने व जल जमाव होने के कारण ...