लखनऊ, जुलाई 8 -- उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर नगर निगम लखनऊ में 9 जुलाई को सांकेतिक कार्यबंदी रहेगी। यह विरोध प्रदर्शन राज्य सरकार व शासन स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान में हो रही देरी के विरोध में किया जा रहा है। कर्मचारी महासंघ के अनुसार, पूर्व से लंबित मांगों पर सरकार द्वारा कोई ठोस या सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। इसी के विरोध स्वरूप 9 जुलाई की सुबह 10 बजे निगम मुख्यालय पर गेट मीटिंग की जाएगी, जिसके उपरांत दोपहर 1 बजे नगर आयुक्त के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। गौरतलब है कि नगर निगम कर्मचारी समय-समय पर पुरानी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन आश्वासन के बावजूद समाधान न मिलने से उनमें रोष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...