हरिद्वार, मई 30 -- उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों व निगम कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के संबंध में चर्चा कर समाधान की मांग की। नगर आयुक्त ने स्थानीय स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए। प्रांतीय स्तर के मामलों को निदेशालय को भेजने का आश्वासन दिया। पदाधिकारियों का कहना है कि मृतक आश्रितों को शीघ्र नियुक्ति देना, कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड जल्द बनवाना, रुके हुए देयों का शीघ्र भुगतान, पीएफ अग्रिम लेने की समय सीमा तय करना, वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित करना, मोहल्ला स्वच्छता समिति से हटाए गए कर्मचारियों को पुनः नियुक्त करना अवकाश अवधि में कार्य करने वाले कर्मचारियों को वेतन सहित भुगतान देना जैसी कई प्रमुख मांगों के न...