सहारनपुर, नवम्बर 17 -- सहारनपुर संवाददाता। नगर निगम सहारनपुर के कर्मचारियों ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र सौंपकर सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 8(1)(ज) के तहत व्यक्तिगत सूचना की गोपनीयता बनाए रखने की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि कई बार तृतीय पक्ष गलत मंशा से आरटीआई के माध्यम से कर्मचारियों की निजी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करते हैं, जिससे अनावश्यक उत्पीड़न की स्थिति बनती है। कर्मचारियों द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए पत्र में कहा गया है कि व्यक्तिगत सूचना किसी भी परिस्थिति में संबंधित कर्मचारी की अनुमति के बिना साझा न की जाए। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि गोपनीय सूचनाएं नियमों के विपरीत तृतीय पक्ष को उपलब्ध कराई जाती हैं, तो कर्मचारी न्यायालय की शरण लेने के लिए विवश होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...