लखनऊ, जून 21 -- लखनऊ। नगर निगम कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित महामंत्री शमील एखलाक, उपाध्यक्ष सुखदेव यादव ने मुख्यालय के दूसरे तल में बैठक की। इस दौरान कर्मचारियों की लम्बित मांगों, समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में चर्चा हुई। इस मौके पर उद्यान विभाग, अभियन्त्रण विभाग, कैटिल कैचिंग विभाग, आरआर विभाग, मार्ग प्रकाश विभाग सहित सभी जोन कार्यालय के कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित महामंत्री, शमील एखलाक एवं नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सुखदेव यादव का माला अर्पण कर स्वागत किया। कर्मचारियों ने एक-एक करके नवनिर्वाचित महामंत्री एवं उपाध्यक्ष को अपनी मांगों के सम्बन्ध में आवेदन दिए। महामंत्री ने बैठक के बाद बताया कि लम्बित मांगों के संबंध में महापौर और नगर आयुक्त को चिट्ठी भेजेंगे। साथ ही उनसे भेंट कर इन मांगों के समाधान के लिए अनुरोध करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...