मेरठ, जुलाई 10 -- उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने बुधवार को मांगों को पूरा न किए जाने पर सांकेतिक कार्यबंदी कर नगर विकास मंत्री के नाम नगरायुक्त को ज्ञापन सौपा। नगर निगम कर्मचारी संघ के महामंत्री अलोक शर्मा ने बताया कि लंबित समस्याओं के समाधान के लिए कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे हैं। कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सेवा, चालक, माली लेखा शिक्षा, कम्पयूटर आपरेटर, कैशलेस इलाज, पुरानी पेंशन बहाली, 74 वें संविधान संशोधन और आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती आदि को लेकर नगर विकास मंत्री के नाम नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपा और मांगों को पूरा कराए जाने की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...