हल्द्वानी, जुलाई 29 -- हल्द्वानी। रोटरी क्लब हल्द्वानी ने मंगलवार को साप्ताहिक बैठक में नगर निगम कन्या इंटर कॉलेज, काठगोदाम को आगामी पांच वर्षों के लिए गोद लेने का संकल्प लिया है। क्लब की बैठक में नगर निगम मेयर गजराज सिंह बिष्ट विशेष रूप से शामिल हुए। अध्यक्ष रोटेरियन मनोज शाह, सचिव आशीष दुम्का व कार्यक्रम संयोजक आरपी सिंह ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक में विद्यालय में सिविल कार्य, संसाधन विकास व संपूर्ण उन्नयन पर विचार हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...