हल्द्वानी, अगस्त 19 -- हल्द्वानी, संवाददाता। सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मंगलवार को नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे फड व ठेला संचालकों का सामान जब्त किया गया। वहीं दुकानों के आगे अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों को सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। नगर निगम क्षेत्र में किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को संयुक्त टीम ने क्रियाशाला रोड, मुखानी, पटेल चौक, मुख्य बाजार क्षेत्र में अभियान चलाया। इस मौके पर यहां सडक और फुटपाथ को घेर कर काम कर रहे लोगों का दो ट्राली सामान जब्त किया गया। साथ ही चालान काट कर जुर्माना जमा कराया गया। वहीं आगे से अतिक्रमण नही करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान टीम को देख कर बाजार में अफरातफरी मची रही। अधिक...