बगहा, जुलाई 6 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि । जिले के बेतिया नगर निगम के 7 पैक्स,लौरिया नगर पंचायत के 2 पैक्सो में नामांकन 12 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक होगी। 15 से लेकर 16 जुलाई तक नामांकन पत्रों की स्कुटनी होगी। जबकि 18 जुलाई को नाम वापसी और प्रतीक चन्हि का आवंटन होगा। 25 जुलाई को मतदान होगी। मतदान खत्म होने के बाद मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा। जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार सन्हिा ने बताया कि नष्पिक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पुरी की जा रही है। बेतिया नगर निगम के सनसरैया प्रखंड नौतन, बेतिया के पूर्वी करगहिया, गनौली, पिपरा पकड़ी, अहवर मझरिया, बरवत सेना, बरवत पसराईन, लौरिया नगर पंचायत के लौरिया, पकड़ी मरहिया पैक्स में चुनाव कराया जाएगा। चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 4 को किया गया था।

हिंद...