आगरा, मई 28 -- शहर की जन सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक पहल के तहत नगर निगम ने गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया है। इसी उद्देश्य से नगर निगम कार्यकारिणी की हाल ही में सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई, गोशालाओं के प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। इसमें यह तय किया गया कि एनजीओ इन क्षेत्रों में नगर निगम के साथ मिलकर सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस बैठक में हेल्प आगरा संस्था के प्रतिनिधि ने सड़क हादसों के समय घायलों को मुफ्त एंबुलेंस और दवाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने जल्द ही नगर निगम कर्मियों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की बात कही। जिसमें भाग लेने वालों को मुफ्त दवाएं भी दी ...