गाज़ियाबाद, अक्टूबर 10 -- गाजियाबाद। नगर निगम इंदिरापुरम के स्वर्णजयंती पार्क को किराये पर देगा। पार्क से हर माह दस लाख रुपये किराया वसूला जाएगा। जीडीए से हस्तांतरण के बाद निगम ने यह निर्णय लिया है। स्वर्णजयंती पार्क नीति खंड-2 और 3 के मध्य है। यह पार्क 101175 वर्ग मीटर में बना है। पार्क में एमपी थियेटर, नौका, फाउंटेन, आकर्षक झूले, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल और 40 दुकान हैं। पार्क के लिए प्रवेश शुल्क वसूला जा रहा है। निगम ने पार्क को और व्यवस्थित करने के साथ आय अर्जित के लिए किराये पर देने की योजना बनाई है। यानी की पार्क का संचालन निजी हाथों में दिया जाएगा। इसके लिए निविदा आमंत्रित की है। निविदा 25 अक्टूबर को खुलेंगी। इसमें 10 लाख रुपये की राशि हर माह वसूलने की बात है। बोली लगाई लगाकर पार्क को किराये पर दिया जाएगा। टेंडर लेने वाले को स्वर्ण...