लखनऊ, अक्टूबर 14 -- कान्हा उपवन गौशाला में बन रही हैं पर्यावरण हितैषी वस्तुएं, आज से कांजी हाउसों पर बिक्री शुरू लखनऊ। प्रमुख संवाददाता। नगर निगम आज से देसी गाय के गोबर से बने पर्यावरण हितैषी दीए और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बेचेगा। इन उत्पादों को कान्हा उपवन गौशाला में तैयार किया जा रहा है और बुधवार से इनकी बिक्री शहर के विभिन्न कांजी हाउसों के माध्यम से शुरू हो गई है। नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा का कहना है कि नगर निगम न केवल स्वदेशी और धार्मिक भावनाओं को जोड़ रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे रहा है। देसी गाय के गोबर से बने दीए पूजा के बाद खाद के रूप में भी उपयोगी होते हैं, जिससे कचरा नहीं बनता बल्कि भूमि को पोषण मिलता है। कम कीमत पर उपलब्ध देसी गाय के गोबर से बने दीए की कीमत 5 रुपये प्रति दीया रखी गई है, ...