गया, फरवरी 21 -- गया नगर निगम विद्यालय स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाना, स्वच्छता को उनकी दिनचर्या में शामिल करना और स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में गया शहर की रैंकिंग को बेहतर बनाना है। 26 फरवरी को मूल्यांकन के बाद प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यालयों का चयन किया जाएगा। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना इस प्रतियोगिता का है उद्देश्य इस प्रतियोगिता में गया शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों को स्कूल एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने और स्वच्छता जागरूकता अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि बच्चे समा...