लखनऊ, फरवरी 17 -- एनजीटी के आदेश पर औरंगाबाद खालसा गांव में तालाब का पुनर्निर्माण करा रहे नगर निगम के अधिकारियों के साथ कुछ दबंगों ने अभद्रता की। उन्हें समझाने पहुंची महिला नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को धमकाया। काम कर रहे श्रमिकों को पीटा। उनके मोबाइल फोन तोड़ दिए। उनमें से एक व्यक्ति अपने आप को पुलिस अधिकारी बताते हुए तालाब को अपना बता कर तालाब के पुनर्निर्माण कार्य को रोक दिया। नगर निगम के प्रभारी अधिकारी संपत्ति संजय यादव ने बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण(एनजीटी), नई दिल्ली के आदेश के बाद लखनऊ के जिलाधिकारी और नगर आयुक्त ने औरंगाबाद खालसा के पांच तालाबों के पुनर्निर्माण का निर्देश दिया था। उसके बाद 11 फरवरी को एसडीएम सरोजनीनगर सचिन वर्मा और नायब तहसीलदार नगर निगम ने संयुक्त रूप से ओमेक्स सिटी के निवासियों के साथ बैठक कर उन्हें ...