फरीदाबाद, जनवरी 31 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। नगर निगम अधिकारियों अनदेखी व लापरवाही के चलते बल्लभगढ़ शहर का मुख्य बाजार दिनों-दिन सकरा होता जा रहा है। हालांकि दर्जनों बार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर व्यापारी नेताओं ने बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर बैठक की, लेकिन आज तक प्रयास बेनतीजा रहा। बाजारों में जहां एक ओर दुकानदारों ने करोड़ों की दुकान होने के बावजूद सामान सड़क पर रखकर अतिक्रमण किया हुआ हैं। इसके अलावा शहर के बाजारों में दिनों-दिन बढ़ रही रेहड़ियां पूरी तरह यातायात समस्या का कारण बनी हुई है। शहर के मुख्य बाजारों में 7 जगह से ऐसी हैं, जहां अक्सर जाम का जंक्शन बना रहता है। इस अतिक्रमण के चलते सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे़ हो रहे हैं। इस बदहाल स्थिति से कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बस अड्डा मार्केट और शहर के अंबेडकर चौक के आसपास दु...