मुंगेर, अप्रैल 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता। गर्मी के मौसम को देखते हुए नगर निगम प्रशासन खराब डीप बोरिंग प्याऊ, वाटर कूलर मशीन की मरम्मत कराने में जुट गया है। ताकि गर्मी के मौसम में शहरवासी को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। नगर निगम द्वारा चयनित संवेदक को सभी खराब डीप बोरिंग प्याऊ, वाटर कूलर मशीन तथा खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत 25 अप्रैल तक करने का निर्देश दिया गया है। नगर निगम द्वारा शहरवासियों की सुविधा के लिए सभी 45 वार्ड में 393 डीप बोरिंग प्याऊ का निर्माण कराया गया था। इनमें से वर्तमान में 16 प्याऊ खराब स्थिति में है। इसके अलावा दो वर्ष पूर्व शहरी क्षेत्र में 9 स्थानों पर वाटर कूलर लगाया गया था, ताकि तेज गर्मी के मौसम में बाजार पहुंचे लोग शीतल जल का सेवन कर सकें। इनमें से वर्तमान में 7 वाटर कूलर ठीक है जबकि 02 स्थानों पर वाटर कूलर खराब ...