मुंगेर, नवम्बर 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नगर निगम द्वारा सभी वार्ड में संचालित नाली-गली की 126 ग्रुप की योजनाओं में समय पर काम पूर्ण नहीं करने वाले संवेदकों को नोटिस निर्गत करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने बताया कि कार्यादेश निर्गत होने के 90 दिन पूरा हो जाने के बाद भी जो संवेदक काम पूरा नहीं किए हैं, वैसे संवेदकों को नोटिस निर्गत करते हुए शीघ्र काम पूर्ण करने का आदेश दिया जा रहा है। दो बार नोटिस के बाद भी काम पूर्ण नहीं करने वाले संवेदकों पर डीवार की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 126 ग्रुप में 10 ग्रुप का काम पूर्ण करते हुए संवेदक द्वारा फाइनल रिपोर्ट भी समर्पित किया जा चुका है। काम पूरा कर चुके 02 संवेदक का भुगतान भी कर दिया गया है। नगर आयुक्त ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण काम करने वाले संवेदकों का ...