सहारनपुर, जून 28 -- स्मार्ट सिटी सीईओ एवं नगरायुक्त शिपू गिरि ने नुमाइश कैंप और मनोहरपुर जोनल ऑफिसों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नुमाइश कैंप स्थित जोनल ऑफिस में निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष जताते हुए उन्होंने कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता को कड़ी फटकार लगाई और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। शिपू गिरि ने स्मार्ट सिटी परियोजना (एसएससीएल) अधिकारियों व अपर नगरायुक्त मृत्युंजय सिंह के साथ पहले नुमाइश कैंप जोनल ऑफिस का जायजा लिया। निरीक्षण में पाया गया कि कॉलम की दीवारें और छत की फाल्स सीलिंग एक सीध में नहीं हैं तथा आऊटर फिनिशिंग भी खराब है। उन्होंने इसे यूपीपीसीएल के ढीले पर्यवेक्षण और कार्यदायी संस्था की लापरवाही का परिणाम बताया। नगरायुक्त ने निर्देश दिए कि यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक एवं संबंधि...