आरा, मई 12 -- आरा, हिप्र.। आरा नगर निगम के आठ सैरातों की बंदोबस्ती के लिए आज मंगलवार से बोली लगायी जायेगी। इस संबंध में नगर निगम की ओर से आदेश जारी किया गया है। खुली डाक से बोली नगर निगम कार्यालय में 13 व 14 मई को लगायी जायेगी। इन दोनों तिथियों पर सैरातों की बंदोबस्ती नहीं होने पर वैकल्पिक तिथि 15 मई निर्धारित की गयी है। नगर निगम की ओर से अल्पकालीन नौ सैरातों की बंदोबस्ती की जायेगी। शहर के गांगी पुल बस पड़ाव, अनु. कर्मचारी आवास परिसर स्थित साइकिल स्टैंड, बहियारा हाता से गुजरने वाले ट्रक, ट्रैक्टर से शुल्क वसूली, सदर अस्पताल मुख्य गेट के समीप स्थित सुलभ शौचालय, स्टेशन रोड स्थित सुलभ शौचालय, कलेक्ट्रेट स्थित सुलभ शौचालय, जगजीवन मार्केट स्थित सुलभ शौचालय व आम्रपाली मार्केट स्थित सुलभ शौचालय की बंदोबस्ती की जानी है। मालूम हो कि नगर निगम की ओर...