रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। नगर विकास विभाग ने राज्य के 10 नगर निगमों यथा रांची, धनबाद, देवघर, मेदिनीनगर, मानगो, आदित्यपुर, गिरिडीह, हजारीबाग, चास एवं जमशेदपुर में सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान तैयार करने का फैसला किया है। इसे लेकर स्मार्ट सिटी परिसर स्थित जुपमी भवन में सोमवार को नगरीय प्रशासन निदेशालय के तत्वाधान में एमओयू एक्सचेंज सह एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान तैयार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी संस्थान एनआईटी, कालीकट का चयन किया गया है। कार्यशाला में प्लान तैयार करने से सम्बंधित एमओयू दस्तावेज का आदान-प्रदान निदेशालय की निदेशक नैंसी सहाय, एनआईटी, कालीकट स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के चेयरमेन डॉ. पी.पी अनिल कुमार तथा सम्बंधित नगर निगमों के नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त एवं सहायक नग...