बेगुसराय, अप्रैल 11 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति काफी धीमी है। अभी तक मात्र 36 प्रतिशत आवास ही पूर्ण हो सका है। पीएम आवास योजना के लिहाज से नगर निगम क्षेत्र के लिए यह निराशाजनक प्रदर्शन है। नगर निगम कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार निगम क्षेत्र में कुल छह फेज में 3331 लाभुकों का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हुआ। लेकिन दुर्भाग्य है कि मात्र 1201 लाभुकों ने ही आवास पूरा कर पाया। जबकि प्रथम किस्त की राशि 2958, द्वितीय किस्त की राशि 2099 व तृतीय किस्त की राशि 1641 लाभुकों को राशि भेजी जा चुकी है। पीएम आवास योजना की शुरुआत 2015-16 से प्रथम फेज के तहत हुई थी। प्रथम फेज में 257 लोगों का चयन हुआ था। इनमें से 250 लाभुकों ने आवास योजना पूर्ण कर इतिहास रचा था। फेज दो के तहत वर्ष 201...