बिहारशरीफ, फरवरी 25 -- हंगामे के कारण एक घंटे में समाप्त हो गयी नगर निगम बोर्ड की बैठक आउट सोर्सिंग व वार्ड पार्षद पर एफआईआर को लेकर लेकर पार्षदों ने किया हंगामा फोटो: दीपक: नगर निगम बोर्ड की बैठक में मेयर अनीता देवी, नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, उपमेयर आईशा शाहीन व अन्य। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही। हंगामा इस कदर रहा कि बैठक को एक घंटे में ही समाप्त करना पड़ा। छह एजेंडों को लेकर मेयर अनीता देवी की अध्यक्षता, नगर आयुक्त दीपक कुमार,उपमेयर आईशा शाहीन की मौजूदगी में बैठक हुई। आउट सोर्सिंग से नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग को लेकर गुटों में बंटें दिखें। आउट सोर्सिंग से टैक्स क्लेक्शन का कई पार्षदों ने विरोध किया। हालांकि कुछ सदस्य इसके समर्थन में भी बोले। इसी प्रकार एक वार्ड पार्षद पर नगर निगम...