गोरखपुर, फरवरी 18 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई 10वीं बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का मूल बजट प्रस्तुत हुआ। नगर निगम बजट में व्यय से अधिक आय का अनुमान किया गया है। मूल बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय पक्ष 1281 करोड़ 88 लाख 48 हजार रुपये और व्यय पक्ष में 910 करोड़ 93 लाख 75 रुपये का व्यय स्वीकृत हुआ। मूल बजट 2025-26 में आय पक्ष के रूप में प्रारंभिक अवशेष के तौर पर 52 करोड़ 17 लाख 63 हजार रुपये, कर प्राप्तियों के मद में 58 करोड़ 97 लाख 70 हजार रुपये, करेत्तर प्राप्तियां में 48 करोड़ 72 लाख 65 हजार रुपये, शासकीय अनुदान प्राप्तियां से 635 करोड़ 87 लाख 50 हजार रुपये मिलने का अनुमान है। आय पक्ष में कुल 121 करोड़ 88 लाख 48 हजार रुपये का अनुमान है। कुल व्यय के तौर पर 910 करोड़ 93 लाख 75 ला...