देहरादून, फरवरी 25 -- निकाय चुनाव से पहले नगर निगम के कई वार्डों में नये सिरे से परिसीमन हुआ है। इसके बाद कालोनियां और मौहल्ले इधर से उधर हुए। लेकिन सफाई कर्मचारियों की बीट नहीं बदली। ऐसे में निगम प्रशासन इसका आकलन करेगा। ताकि जरूरत के हिसाब से कर्मचारी तैनात हों। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने हाल ही अपनी विशेष मुहीम बोले देहरादून में सोमवार 24 फरवरी के अंक में टर्नर रोड स्थित नामदेव कॉलोनी की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। इसमें यह बात भी सामने आई थी कि कॉलोनी में नगर निगम में कर्मचारी सफाई करने नहीं आ रहे हैं। इसकी वजह कॉलोनी नए परिसीमन में दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया, लेकिन सफाई कर्मचारी पुराने वार्ड में ही रह गए। टर्नर रोड वार्ड की पार्षद कुसुम वर्मा और स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे उनके इलाके में समस्या हो रही है। सफ...