बेगुसराय, जुलाई 22 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। भौगोलिक दृष्टिकोण से नगर निगम 45 वार्डों से बना है। इधर, एक सप्ताह के अंदर दो बार झमाझम मानसूनी वर्षा होने से निगम क्षेत्र के जहां-तहां बने गड्ढे में पानी जमा हो गया। अब तेज धूप व उमस भड़ी गर्मी होने से गड्ढा में जमा पानी सड़ने लगा है। गड्ढा में जमा व सड़ रहे पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लोहियानगर थाना के समीप से मिलन चौक तक जाने वाली सड़क के किनारे बने गड्ढे, बाघा, बाघी का गंगिया नहर, लोहियानगर, वार्ड-23, अशोक नगर पोखरिया, न्यू चाणक्यनगर, वार्ड-20, मीरगंज, तिलकनगर, वार्ड एक सिंघौल समेत कई इलाकों में गड्ढा में पानी जमा हो गया है। नालियों और जल निकासी की व्यवस्था भी बेहतर नहीं है। इससे मच्छरों और अन्य कीटों को पनपने का मौका मिलता है। जानकार लोगों का क...