भागलपुर, मई 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम कार्यालय में बीते गुरुवार को टाउन प्लानर समेत 19 निगमकर्मी बिना किसी पूर्व सूचना के अपनी ड्यूटी से नदारद पाए गए। प्रभारी नगर आयुक्त कुंदन कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे प्रभारी नगर आयुक्त ने जब बायोमेट्रिक उपस्थिति की जांच की, तो ये सभी 19 पदाधिकारी व कर्मचारी अपनी उपस्थिति दर्ज कराए बिना गायब मिले। प्रभारी नगर आयुक्त ने तुरंत सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रभारी नगर आयुक्त ने मामले में स्पष्टीकरण का संतोषजनक नहीं पाये जाने पर अग्रतर कार्रवाई करने की बात कही। जारी नोटिस में अनुपस्थित कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। प्रभारी नगर आयुक्त कुंदन कुमार ने आदेश दिया ह...