गया, जुलाई 1 -- नगर निगम, पीएचईडी और बुडको समन्वय के साथ करें काम पितृपक्ष की तैयारी को लेकर हुई बैठक में डीएम ने दिया निर्देश आवासन स्थल की रंगाई पोताई और सफाई का काम अभी से शुरू करें - पितृपक्ष छह से शुरू होकर 21 सितंबर तक चलेगा - पितृपक्ष मेला गया जी, प्रधान संवाददाता गया जी में 17 दिनों तक चलने वाले पितृपक्ष मेला को लेकर तैयारी तेज हो रही है। मंगलवार को डीएम शशांक शुभंकर ने नगर निगम, पीएचईडी और बुडको को समन्वय के साथ काम पितृपक्ष के लिए काम करने का निर्देश दिया। दरअसल, पितृपक्ष मेला के शुरू होने तक पाइप लाइन के सड़क खोदे जाने और सड़क निर्माण न होने आदि की शिकायत पिछले साल मिलती रही थी। निर्देश दिया गया है कि तालमेल बैठाकर काम हो। इस बार पितृपक्ष छह सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर तक चलेगा। डीएम ने कोषांगवार तैयारी की समीक्षा की। उन्होंन...