गोरखपुर, जुलाई 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण किया जाएगा। 18 जुलाई से एक माह तक किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिंट करने की कार्यवाही की जाएगी। बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन, प्रशिक्षण तथा स्टेशनरी आदि का वितरण की कार्यवाही पृथक-पृथक तथा समानान्तर चलेगी। 19 अगस्त से एक माह बीएलओ द्वारा घर घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पाण्डुलिपि तैयार करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...