फिरोजाबाद, दिसम्बर 25 -- शहर की व्यवस्थाओं को लेकर गुरुवार को नगर निकाय डायरेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर निगम अधिकारियों से लाइव स्थिति का जायजा लिया। कार्यक्रम को लेकर निगम अधिकारी पूरी तरह अलर्ट दिखाई दिए। सहायक नगर आयुक्त से लेकर अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए स्थिति का जायजा लिया तथा डायरेक्टर को अवगत कराया। सहायक नगर आयुक्त निहालचंद ने सोफीपुर स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल कंट्रोल सेंटर पहुंचकर वहां व्यवस्थाएं देखीं तथा अभी तक किए गए कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने चेंबर में मौजूद कुत्तों की संख्या देखी तथा उनके खान-पान को लेकर किए गए इंतजाम देखे। इसके अलावा मुख्य सफाई निरीक्षक हृदेश कुमारी ने कई क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए साफ सफाई के अलावा अन्य कार्यों को देखा। लखनऊ में नगर निकाय डायरेक्टर ने...