सराईकेला, जनवरी 30 -- नगर निकाय चुनाव-2026 की घोषणा के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी -अधिसूचना जारी किए जाने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू -सरायकेला पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान सरायकेला,संवाददाता। नगर निकाय चुनाव-2026 की घोषणा के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चुनाव के मद्देनजर सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में पेट्रोल पंप के समीप और अन्य प्रमुख मार्गों पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी किए जाने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसका मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान अवैध धन, शराब और हथियारों के परिवहन को रोकना है। पुलिस टीम पेट्रोल पंप और महत्वपूर्ण चौकों पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों की डिक्की और कागजातों की बारीकी से जांच कर रही है। सरायके...