गुड़गांव, फरवरी 22 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। भाजपा ने नगर निकाय चुनाव को बड़े मार्जिन से जीतने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में गुरुवार देर शाम भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ.सतीश पूनिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने गुरुग्राम, मानेसर नगर निगम और पटौदी नगरपरिषद के चेयरमैन, मेयर व पार्षद उम्मीदवारों के साथ बैठक की। बैठक में संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, जिला अध्यक्ष कमल यादव, विधायक मुकेश शर्मा, विधायक बिमला चौधरी आदि उपस्थित रहे। भाजपा नेताओं ने सभी भाजपा प्रत्याशियों से वार्ड अनुसार पूरी जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। डॉ.सतीश पूनिया ने बताया कि सभी सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ हमें आगे बढ़ना है। डॉ.पूनिया ने कहा कि जन आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा नगर निकाय चुनाव में अपना परचम लहराएगी...