रांची, फरवरी 16 -- रांची। अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने कहा है कि झारखंड में होनेवाले नगर निगम चुनाव में समाज के प्रत्याशी सभी जिलों में खड़े किए जाएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने यह बात एक बैठक में महासभा को बतायी। चुनाव में अपना भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों को महासभा तन-मन-धन से सहायता करेगी। प्रदेश अध्यक्ष बजरंग वर्मा ने कहा कि चंद्रवंशी समाज झारखंड में अपना राजनीतिक भविष्य खुद तय करेगा, हर राजनीतिक दलों ने चंद्रवंशी समाज की उपेक्षा करने की कोशिश की है। इस बार समाज सभी दलों को अपनी ताकत का एहसास कराएगा। चंद्रवंशी समाज की एक 11 सदस्यीय टीम अगले सप्ताह से पूरे जिले का दौरा कर संगठन को प्रखंड स्तर पर मजबूत करने का काम करेगी। हर जिलों में चुनाव होगा और चुनाव के द्वारा अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी का चयन होगा।...