लोहरदगा, जनवरी 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। नगर निकाय चुनाव को लेकर लोहरदगा जिला पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। लगातार बैठकों का दौर जारी है। बैठकों के माध्यम से निकाय चुनाव भयमुक्त और पारदर्शी तरीके से कराने पर चर्चा की जा रही है। विधि-व्यवस्था को लेकर तैयारी तेज कर दी है। मुख्यालय के निर्देश पर जिले के सभी थानों में आपराधिक व विवादित छवि वाले लोगों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। इस सूची में आपराधिक घटनाओं में संलिप्त लोगों के साथ-साथ चुनाव के दौरान माहौल खराब करने की आशंका वाले व्यक्तियों और शरारती तत्वों को भी शामिल किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए चिन्हित लोगों से निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही बांड भरवाया जाएगा। इसके साथ ही...