सिमडेगा, जनवरी 9 -- नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में डीसी कंचन सिंह, एसपी श्रीकांत एस खोटरे उपस्थित थे। सीईओ अलका तिवारी ने नगर निकाय चुनाव की तैयारी की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिले की ओर से बताया गया कि चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इधर चुनाव को लेकर शहर में भी गहमा गहमी शुरु हो चुकी है। अध्यक्ष एवं वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ने को तैयार प्रत्याशी अपने अपने स्तर से प्रचार में भी जुट गए है। इधर सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मकर संक्राति के बाद कभी भी नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...