धनबाद, दिसम्बर 4 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। झारखंड में नगर निकाय चुनाव की आहट देख जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय में जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। नगर निगम क्षेत्र के 55 वार्डों और नगर परिषद चिरकुंडा के 21 वार्डों में चुनावी तैयारी की समीक्षा हुई। सभी 12 आरओ के चेंबर सह नामांकन स्थल चिह्नित करने, कोषांग गठन, मतदान केंद्रों की सूची, मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं, मतदाता सूची, वज्रगृह, ईवीएम डिस्पैच व रिसीविंग सेंटर, संवेदनशील बूथों के सत्यापन और मतगणना केंद्रों की तैयारी जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई। डीसी ने सभी पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्याशियों के नामांकन के लिए आरओ चेंबर स्थल चिह्नित करने का निर्देश दिया। साथ ही नामांकन पर्ची की खरीदार...