चक्रधरपुर, सितम्बर 19 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत बुधवार को चक्रधरपुर वन विश्राम गृह एक बैठक हुई। इसमें नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की गई। कांग्रेस नगर अध्यक्ष रमेश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सह झारखंड प्रभारी डॉ. सिरिवेला प्रसाद, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारु उपस्थित थे। उन्होंने नगर ईकाई संगठन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की, साथ ही परिपत्र में निहित निर्देशित प्रक्रियाओं का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष परिचर्चा की। साथ ही चक्रधरपुर और चाईबासा नगर क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारीयों एवं कांग्रेसियों को वार्ड कांग्रेस कमिटी गठन की निर्देशित प्रक्रिया के क्रियान्वयन के संबंध में प्रेरित किया। बैठक को संबोधित करते हुए डा. सिरिवेला प्रसाद ने कहा कि ...