हजारीबाग, जनवरी 24 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। हजारीबाग में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गयी है। आसन्न नगर निकाय चुनाव 2026 के मद्देनज़र उपायुक्त शनिवार को शशि प्रकाश सिंह ने बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सम्पूर्ण बाजार समिति परिसर का भ्रमण किया तथा मतपेटिकाओं की स्थिति, परिसर की साफ-सफाई, आगत-निर्गत द्वार, सुरक्षा व्यवस्था, मतपेटिकाओं की सफाई, मतपेटिका खोलने-बंद करने की प्रक्रिया तथा संबंधित कर्मियों का प्रशिक्षण आदि का जायजा लिया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने में कोई कोर कसर न रहे। उन्होंने परिसर में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं, सुचारु यातायात व्यवस्था, पर्याप्त सुरक्षा ...