पटना, जून 6 -- बिहार में नगर निकाय के आम और उपचुनाव को लेकर कुल 588 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें मुख्य पार्षद के लिए 78 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है, जिनमें 26 पुरुष एवं 52 महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल की है। उप मुख्य पार्षद के लिए 62 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है, जिनमें 31 पुरुष और 31 महिलाओं ने नामांकन किया है। वहीं, वार्ड पार्षद के लिए 448 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें 196 पुरुष औ 252 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। आयोग के अनुसार, रोहतास के नगर पंचायत कोचस, पूर्वी चंपारण के नगर पंचायत मेहसी और पकड़ी दयाल और पटना के नगर पंचायत खुसरूपुर, विक्रम और नौबतपुर में आम चुनाव होना है। 27 जिलों अलग-अलग सीटों के लिए उप चुनाव कराया जाना है। नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार से शुरू हो गई और 9 जून तक जांच की जाएगी। इसके बाद ...