रांची, मई 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पर्यवेक्षक बनाए हैं। सांसद, मंत्री, विधायक और गत लोकसभा-विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे नेताओं को नगर निगम, नगर पंचायत और नगर परिषद क्षेत्रों के पर्यवेक्षक के रूप में मनोनीत किया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव को गंभीरता से लेते हुए संगठन को मजबूत करने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करें, ताकि हम नगर निकाय चुनाव में अपेक्षित सफलता प्राप्त कर सकें। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि विभिन्न नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के लिए वरीय नेताओं को जिम्मेवारी दी गई है। देवघर नगर निगम, मधुपुर नगर परिषद व गोड्डा नगर परिषद के लिए कांग्रेस विधायक दल नेता प्...