रांची, नवम्बर 16 -- रांची। शहर नागरिक मंच की ओर से रविवार को रातू रोड स्थित लक्ष्मी नगर 31 और 32 वार्ड में पूर्व पार्षदों का लोगों के साथ बैठक हुई। इस दौरान सभी ने पूर्व में नगर निकाय चुनाव नहीं होने के कारण आए दिन मोहल्ले में हो रही परेशानियों के बारे में बताया। पू्र्व पार्षदों ने कहा कि इलाके में जहां देखो, वहां पर कचरों का अंबार लगा हुआ रहता है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों से काम करवाना तक मुश्किल हो चुका है। निगम जल्द से जल्द नगर निकाय चुनाव कराए। बैठक में अमृतेश पाठक, बैजू सोनी, सुमन उरांव, मोहन पांडेय, सीमा मिश्रा, अनिमेष वैभव, सिकंदर साह, राजेश कुमार, विष्णु गुप्ता, राजीव चौधरी व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...