चाईबासा, जुलाई 30 -- चाईबासा, संवाददाता। नगर निकायों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए जाने की पात्रता निर्धारण के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिले में संपन्न ट्रिपल टेस्ट के डोर टू डोर सर्वे से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने मंगलवार को की। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, सदस्य नंदकिशोर मेहता एवं लक्ष्मण यादव ने चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 4, 6, 8 व 11 और चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-2, 4 व 21 का भ्रमण किया। इस दौरान आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने 15 घरों के सदस्यों से वोटर कार्ड आधारित जानकारी ली। उन्होंने परिवार में मतदाताओं की कुल संख्या, मतदाता की जाति श्रेणी, उनके मतदान केंद्र की जानकारी के बारे में पूछताछ किया। साथ ही वोटर आईडी नंबर के माध्यम से तत्क्षण पोर्टल पर मत...