गिरडीह, जनवरी 7 -- सरिया, प्रतिनिधि। राज्य में नगर निकाय चुनाव की फाइनल तिथि की घोषणा करने, दलीय आधारित चुनाव कराने तथा ईवीएम से वोट कराने की मांग को लेकर भाजपा ने बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में एकदिवसीय धरना दिया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ रविंद्र राय रहे। कार्यक्रम का संचालन छोटू मंडल एवं अध्यक्षता मनीष मंडल ने किया। धरना को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रवींद्र राय ने कहा कि राज्य सरकार नगर निकाय चुनाव कराने में अनावश्यक देरी कर रही है, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि लंबे समय से नगर निकाय संस्थाएं भंग पड़ी हैं, जिसका सीधा असर शहरी क्षेत्रों के विकास कार्यों पर पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों के अभाव में आम जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के ...