कटिहार, मई 31 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में नगर निकाय उप चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन भी किसी अभ्यर्थियों ने नामजदगीका पर्चा दाखिल नहीं किया। इतना ही नहीं शुक्रवार को जिला निर्वाचन कार्यालय एवं बारसोई अनुमंडल में भी किसी ने नाजिर रसीद नहीं कटाया। सनद रहे कि कटिहार नगर निगम के वार्ड संख्या 41 और नगर पंचायत बारसोई के वार्ड संख्या 6 एवं 8 में वार्ड पार्षद पद के लिए उपचुनाव होना है। उपचुनाव के लिए 28 जून को मतदान होगा, जबकि मतगणना 30 जून की सुबह आठ बजे से की जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया 28 मई से शुरू होकर 5 जून तक चलेगी। तीसरे दिन नामांकन प्रक्रिया के तहत डीडीसी कार्यालय कटिहार और बारसोई अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशियों की हलचल बढ़ गई है। नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी हैं डीडीसी नगर निगम कटिहार वार्ड संख्या 41 के ल...