कानपुर, अक्टूबर 13 -- कानपुर। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 13 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर स्थानीय नगर निकाय के कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर काम किया और सरकार के रुख पर विरोध जताया। महासंघ के प्रदेश महामंत्री रमाकांत मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री को ज्ञापन के जरिए मांगें प्रेषित की गई थीं। 16 अक्टूबर को प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। छह बार वार्ता हुई मगर अब विश्वास उठ गया है। प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना हजारिया ने बताया कि अब बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है। नगर निगम मुख्यालय में विरोध जताने वालों में देवीदीन भाऊ, नीलू निगम, संजय हजारिया, रामगोपाल चौधरी, मुन्नीलाल, दिलीप तांबे, सुनील निगम, राहुल हजारिया, पंकज शुक्ला और पप्पू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...