नैनीताल, जून 25 -- नैनीताल। नगर निकाय कर्मचारी महासंघ की नई कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बुधवार को शपथ ग्रहण की। पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष शोभा चौहान, उपाध्यक्ष खष्टी साह, सचिव रितेश कपिल, उप सचिव मीना कफलिया ने अपने अपने पद की शपथ ग्रहण की। संघ के चुनाव बीते गुरुवार को पालिका सभागार में कराए गए थे। सभी चार पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। यहां नगर पालिका ईओ रोहिताश शर्मा, सुनील कुमार खोलिया, हिमांशु चंद्रा, सभासद मनोज साह जगाती, गज़ाला कमाल, भगवत रावत, सपना बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...