हल्द्वानी, नवम्बर 11 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। छठे वित्त आयोग की टीम ने मंगलवार को हल्द्वानी स्थित गौलापार सर्किट हाउस में निकायों व पंचायतों के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 20 वर्षों के लिए प्रोजेक्ट बनाकर आयोग के समक्ष प्रस्तुत करें। आयोग की संस्तुति के मुताबिक ही राज्य सरकार से निकायों व पंचायतों को बजट जारी किया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष एन रविशंकर, सदस्य पीएस जंगपांगी और डॉ. एमसी जोशी ने जन प्रतिनिधियों से निकायों व पंचायतों की स्थिति पर विचार विमर्श किया। बताया कि छठे राज्य वित्त आयोग के गठन के बाद आयोग की टीम जिलों में जाकर सुझाव ले रही है। इसके बाद आयोग अपनी संस्तुति राज्य सरकार को आगामी जनवरी 2026 के बजट के लिए सौंपेगा। इसके बाद राज्य सरकार पंचायतों व निकायों के लिए आगामी वित्...