मोतिहारी, अगस्त 14 -- मोतिहारी। नगर विकास व आवास विभाग की समीक्षा बैठक बुधवार को डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी सहित जिला के सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 एवं 2.0 पर चर्चा की गई। सात निश्चय-2 की महत्वपूर्ण योजनाओं, हर घर नल का जल, अपशिष्ट प्रबंधन, राजस्व संग्रहण सहित सैरात बंदोबस्ती, होल्डिंग टैक्स जैसे कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम ने नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को सभी कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा सभी नगर निकायों को अपने आंतरिक स्रोतों में वृद्धि करने का निर्देश दिया गया। वैसे होल्डिंग धारक जिनकी ओर से भारी मात्रा में होल्डिंग टैक्स नहीं जमा किया गया है उनको नोटिस करने का न...